उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगी आग, नष्ट हुई फाइलें

fire-accident_1463571281लखनऊ के अलीगंज इलाके में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह-सात गाड़ियों ने डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक आग अकाउंट सेक्शन में लगी थी। सुरक्षागार्ड धर्मेंद्र की नजर पड़ी तो उसने और लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मिलकर आग बुझा दी लेकिन लोगों के वहां से चले जाने के बाद आग फिर से सुलग उठी और तेजी से फैल गई।

दोबारा धुआं देखकर सुरक्षा गार्ड्स ने शोर मचाया और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जब तक आग बुझ पाती तब तक वहां रखी फाइलें, कंप्यूटर, एसी, पंखे और कुर्सियों सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया।

दोबारा धुआं देखकर सुरक्षा गार्ड्स ने शोर मचाया और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जब तक आग बुझ पाती तब तक वहां रखी फाइलें, कंप्यूटर, एसी, पंखे और कुर्सियों सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग बुझाने के दौरान फायर ब्र‌िगेड के स‌िपाही को भी चोट आ गई।
मौके पर आग काबू करने के ल‌िए पत्थर से शीशे तोड़ता अफसर।

चर्चा है कि करोड़ों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज जल गए हैं। बता दें कि कौशल विकास मिशन केंद्र में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। यहां लाखों बेरोजगार युवकों की फाइलें रखी थीं। ये मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि सर्वर में सारी फाइलें सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button