उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

लखनऊ के निशांत को मिला देशसेवा का मौका, फाइटर पायलट बना

लखनऊ : कहते है कि देश सेवा का जज्बा अगर मन में हो तो उस इंसान को देश सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता है। कुछ ऐसा ही जज्बा निशांत में था। जिसके कारण वहां आज फाइटर पायलट बना चुका है। दरअसल लखनऊ के इंदिरानगर निवासी संजय श्रीवास्तव का बेटा निशांत श्रीवास्तव वायु सेना में कमीशंड होकर फाइटर पायलट बना है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़कवास्ला,पूना में तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करके निशांत ने एक साल की फ्लाइट की ट्रेनिंग पूरी कर ली है।16 दिसंबर को उसकी पासिंग आउट परेड हुई है।निशांत के इस जज्बे के बारे में पिता संजय ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज था।हाईस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी में पास हुआ है।

सेंट्रल एकेडमी इंदिरानगर से12वीं पास करने के बाद बीआईटी मेसरा,रांची से बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा था। देश सेवा करना उसके मन में था ही इसके कारण ही उसने एनडीए दिया और सफलता पाई। निशांत में बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था। वह जब खेलता था तो उसमें भी उसकी प्राथमिकता बंदूक और हेलीकॉप्टर वाले खिलौने होते थे।निशांत को पढ़ने और खेलने का काफी शौक है लेकिन खाने-पीने में बहुत रुचि नहीं है। निशांत के पिता संजय श्रीवास्तव वर्तमान में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं। बड़ा भाई हर्षित इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Related Articles

Back to top button