टॉप न्यूज़लखनऊ
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में संडे को अब नहीं हो पाएगी ‘मस्ती’


मेट्रो कार्य की वजह से पूर्व डीएम राजशेखर की ओर से शुरू किए गए गंजिंग कार्निवाल पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है। गंजिंग कार्निवाल आयोजन समिति के प्रभारी व एडीएम सिटी पूर्वी वीपी पांडेय ने बताया कि हुसैनगंज से हजरतगंज तक चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के कारण गंज में आयोजन के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है।
कार्निवाल से ट्रैफिक सिस्टम के पूरी तरह पटरी से उतर जाने की भी आशंका है। लिहाजा इस रविवार से गंजिंग कार्निवाल के आयोजन को बंद किया जा रहा है।