उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ
लखनऊ को साफ करने के लिए खुद उतरे सीएम योगी, सड़क पर लगाई झाड़ू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/yogi-adityanath_1494038829.jpeg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में शनिवार सुबह श्रमदान करने पहुँचे। उन्होंने यहाँ खुद झाड़ू लगाई और 20 मिनट रुके। उनके साथ मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। सीएम के आने से पहले एसएसपी ने इलाके का निरीक्षण किया। बता दे की स्वच्छता सर्वे में 50 सबसे ज्यादा गंदे शहरों में 25 यूपी के शहर थे जिसमें गोंडा गंदगी के मामले में टॉप पर है। योगी ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी और कहा था की ये आंकड़े पिछली सर्कार के वक़्त लिए गए होंगे। बता दें कि योगी शुरू से ही सफाई को प्राथमिकता देने की बात करते चले आ रहे हैं।
जानलेवा बनी ट्रिपल तलाक की लड़ाई, एक दर्ज़न से अधिक लोगो ने किया हमला
एनेक्सी के पहले दौरे पर वह गन्दगी देख कर भड़क गए थे और सरकरी दफ्तरों में पानमसाला और बंद करने का आदेश दे दिया था। उसके बाद सभी दफ्तरों में एक दिन सफाई के लिए श्रमदान का निर्देश भी जारी किया गया था। कई नेताओं सहित उस वक़्त लखनऊ की एसएसपी रहीं मंज़िल सैनी ने भी झाड़ू लगाकर श्रमदान किया था।