एजेन्सी/ एचसीएल नोएडा से निकलकर लखनऊ आ गया है, अब युवाओं को नौकरी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने ये बातें आईटी सिटी में एचसीएल में ट्रेनिंग ले रहे स्टूडेंट्स से संवाद के दौरान कहीं।
सीएम अखिलेश बुधवार को भावी टेक्नोक्रेट के सपनों को नया आयाम देने आईटी सिटी के एचसीएल टेक्नोलॉजी हब में मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के दौरान एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर को भी बधाई दी।
सीएम अखिलेश ने कहा, चकगंजरिया में तेजी से काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है कि नवरात्र के शुभ दिनों में यहां काम शुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अच्छी आईटी पॉलिसी बनाई है इस वजह से बड़ी तादाद में लोग यूपी आ रहे हैं। उन्होंने कहा, एचसीएल अब चकगंजरिया में आईटी सिटी बनाएगा। नोएडा के बाद लखनऊ बनेगा आईटी हब।
सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने बहुत काम किया है। चकगंजरिया में मेडिकल और आईटी हब बनने जा रहा है और विरोधी कहते हैं कि सपा सरकार में लोग बीमार हो रहे हैं जबकि सपा सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं।
उन्होंने कहा, हमारे बनवाए गए साइकिल ट्रैक को भी विरोधी चुनाव चिह्न बताते हैं। उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती सिर्फ पत्थरों पर पैसा खर्च करती हैं।