
उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
लखनऊ-बरेली हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, हुई तीन की मौत
बरेली। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर फरीदपुर के पास तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। मृतक बिहार के रहने वाले थे और दिल्ली जा रहे थे।
लखनऊ की ओर से आ रहे ऑयशर ट्रक यूपी 21 एन 9856 में भैंसें लदी थीं। जेड़ गांव में चमन ढाबे के पास ट्रक चालक ने ब्रेक मारा तो दिल्ली जा रही कार डीएल 9सी 5280 उसमें पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार दिलीप सिंह (48), उनकी मां मुन्नी देवी (65) व पत्नी विद्या देवी (45) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये लोग बिहार के गोपालगंज के लक्षवार गांव से दिल्ली जा रहे थे। दिलीप ट्रक ड्राइवर थे और उनके तीन बेटे दिल्ली में ही रहते हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।