लखनऊ: बापू भवन से राजभवन तक लागू होगा वन-वे
ट्रैफिक पुलिस की तैयारी पूरी है, एक सप्ताह के भीतर इसे लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा।
एसएसपी राजेश पांडेय के मुताबिक इस रूट पर वन-वे सिस्टम लागू होने के बाद बंदरियाबाग से चारबाग की तरफ जाने वाली गाड़ियां बगैर रुकावट आगे बढ़ सकेंगे। वहीं चारबाग से हजरतगंज की तरफ आने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। हालांकि इसे लागू करने से पहले आम यात्रियों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं।
कोर्ट में इन वनवे को कोई चैलेंज न कर सके, इसके लिये सभी विभागों से राय मशविरा किया जा रहा है। सिकंदरबाग चौराहे के पास वन-वे लागू करने से पहले नोटिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
एसएसपी ने वन-वे रूट पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज होगा।
इसके बाद टार्गेट, चौक और अमीनाबाद
एएसपी ट्रैफिक हबीबुलहसन ने बताया कि अगले चरण में चौक और अमीनाबाद क्षेत्र में घोषित वन-वे मार्गों को चालू करने का टार्गेट है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए लगातार व्यापारियों से संपर्क में है। वहां पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नजीराबाद से कैसरबाग व लाटूश रोड पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम पहले से लागू है। नाका कोतवाली के सामने तो बकायदा एकल दिशा मार्ग का बोर्ड तक लगा हुआ है लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध और अतिक्रमण के चलते एकल दिशा मार्ग सही से लागू नहीं हो पा रहा है। इस वजह से वहां पहले पूर्व घोषित मार्गों पर एकल दिशा लागू करने की कोशिश है।
एएसपी ट्रैफिक ने कहा कि एकल दिशा मार्गों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाली गाड़ियों का ई-चालान भी किया जाएगा। तीन बार ई-चालान होने के बाद उसके ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने की संस्तुति की जाएगी।
यही नहीं मौके पर चालान करते समय उसका डीएल व गाड़ियों के पेपर भी रख लिए जाएंगे। मार्डन कंट्रोलरूम के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा।
रॉयल होटल चौराहा
रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी/लाल बहादुर शास्त्री तिराहा/डीएसओ चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहे से दाहिने डीएसओ चौराहा (आर्यन होटल) से दाहिने मुड़कर सिसेंडी/लाल बहादुर शास्त्री तिराहा/डीएसओ चौराहा की ओर जा सकेगा।
बंदरियाबाग चौराहे से आने वाला यातायात डीएसओ चौराहा से बायें मुड़कर सिसेंडी/लाल बहादुर शास्त्री तिराहा/ रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
गोल्फ क्लब चौराहा
गोल्फ क्लब चौराहे की तरफ से यातायात हजरतगंज, पार्क रोड चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात बंदरियाबाग चौराहे से दाहिने डीएसओ चौराहा (आर्यन होटल) से दाहिने मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
चिड़ियाघर
चिड़ियाघर की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पार्क रोड चौराहे से बांये मुड़कर गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
सिकंदरबाग, सहारा मॉल टी पॉइंट, अल्का व मेफेयर तिराहे पर यह लगाए जाएंगे। रिकॉड की गई आवाज को लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एकल दिशा मार्ग की जानकारी मिल सकेगी।
कल होगी सबसे बड़ी समस्या
एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया कि सोमवार को स्कूल खुल जाएंगे। साथ ही सारे दफ्तर भी खुले रहेंगे। आम दिनों में सोमवार को सबसे अधिक ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है।
सोमवार को वास्तविक स्थिति तस्वीर उभर कर सामने आ सकेगी। इसके बाद जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव किए जाएंगे।