टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

लखनऊ में आयकर छापे के दौरान कारोबारी के ठिकानों से 5 करोड़ कैश और 50 किलो सोना मिला


लखनऊ : आयकर विभाग की देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के जरिए अकूत धन कमाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आज भी जारी है। पहले चेन्नई में कॉन्ट्रैक्टर के यहां छापे में 160 करोड़ नकद और सौ किलो सोना जब्त किया गया और अब लखनऊ के कारोबारी कन्हैयालाल के यहां छापे में 5 करोड़ रुपये कैश और 50 किलोग्राम से ज्यादा का सोना मिला मिला है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पुराने लखनऊ निवासी कारोबारी कन्हैयालाल रस्तोगी के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने शाम तक 5 करोड़ रुपये कैश और 50 किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया। टैक्स चोरी की पुख्ता सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम ने राजा बाजार के सुभाष मार्ग स्थित कन्हैयालाल रस्तोगी के घर पर छापेमारी शुरू की। इसके बाद टीम ने मवाना मार्केट में कॉम्प्लेक्स और दूसरे ठिकानों पर भी छापे मारे।

छापेमारी में आयकर विभाग की लखनऊ टीम के 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आयकर अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के पेपर भी टीम को मिले हैं। इनकी जांच चल रही है। इसके अलावा कई लॉकर भी मिले हैं। आयकर विभाग की टीम जल्द ही इन्हें खोलकर जांच करेगी। आयकर विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर गलत तरीके से रुपयों का लेन-देन कर टैक्स चोरी की जा रही है। पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की टीम की नजर कन्हैयालाल रस्तोगी के कारोबार थी। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कन्हैयालाल रस्तोगी का सूद और प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। शहर में बड़े-बड़े ज्वेलर्स भी उनके पास जूलरी गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा लेते थे। टीम को कुछ ऐसे भी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें शहर के कई बड़े कारोबारियों से लेनदेन का जिक्र है। अब आयकर विभाग की टीम उन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है, इनमें से कई सोने के कारोबारी हैं।

Related Articles

Back to top button