लखनऊ में एक दिन में 31 पॉजिटिव केस
लखनऊ : चीन से निकलने के बाद महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने में तब्लीगी जमात से लौटे लोग मानव बम साबित हो रहे हैं। लॉकडाउन और हॉटस्पॉट जोन बनाने के बाद भी राजधानी से एक के बाद एक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक, नौ वर्ष की बच्ची समेत एक साथ 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अधिकतर सदर के बता रहे हैं। अब तक लखनऊ के संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है। इसके अलावा 19 तब्लीगी जमात के पॉजिटिव पाए गये हैं, जो सहारनपुर के हैं। लखनऊ में भर्ती अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 पहुंच गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसमें दो मरीज सदर के हैं। वहीं, दूसरा नजीराबाद के नया गांव निवासी है। सदर क्षेत्र कोरोना का प्रमुख हॉट स्पॉट है। यहीं की मस्जिद से तब्लीगी जमात के कई लोग पकड़े गए थे। ऐसे में क्षेत्र के कई लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। अभी तक मरीजों में वायरस की पुष्टि होने का सिलसिला जारी है। सदर क्षेत्र से 12 तब्लीगी व अब तक दस लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, नया गांव में भी अब संक्रमण के विस्तार का खतरा बढ़ गया है। इस दौरान सीएमओ की टीम ने 160 संदिग्ध लोगों के सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट बुधवार यानी आज आएगी।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, रविवार को 66 सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे। सोमवार को नौ मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह मरीज शहर के अस्पतालों में आइसोलेट कर दिए गए हैं। इनमें एक महिला व आठ पुरुष हैं। इसमें से तीन जमाती, पांच सदर व एक नजीराबाद के नया गांव निवासी मरीज है। अब इन क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों के संकर्प में आए लोगों की तलाश की जा रही है। 80 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर के मुताबिक रविवार रात को कुल 740 नमूनों की जांच की गई। इसमें 40 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। इसमें 36 आगरा के मरीज हैं। इसके अलावा पीजीआई, लोहिया संस्थान में भी विभिन्न जनपदों के मरीजों की जांच जारी है।