उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में ऐसे मनी ईद, डिप्टी सीएम बोले- ये अली और बजरंग बली की धरती, तस्वीरें

नवाबों के शहर लखनऊ में बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर मुसलमानों ने शहर की अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ईदगाह पर बधाई देने पहुंचे। डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ अली और बजरंगबली की धरती है। यहां हर त्यौहार हर्ष के साथ मनाया जाता है। यही यहां की गंगा-जमुनी तहजीब है। इस मौके पर ऐशबाग ईदगाह पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे और सभी को बधाई दी।लखनऊ में ऐसे मनी ईद, डिप्टी सीएम बोले- ये अली और बजरंग बली की धरती, तस्वीरेंऐशबाग की ईदगाह पर नमाज अदा करते नमाजी। ईद की बधाई देते राज्यपाल व डिप्टी सीएम। ईदगाह पर एक बच्चे को बधाई देते यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह। 

ईदगाह पर नमाज अदा करती महिलाएं।

इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए।

 

Related Articles

Back to top button