उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

लखनऊ में ऑटो चालकों ने अपनी मर्जी से किराया बढ़ाया

autoलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। सीएनजी की दरें बढ़ने के साथ ही लखनऊ  में ऑटो और टैम्पो चालकों ने लोगों से मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। प्रशासन अपनी मर्जी से किराया बढ़ाने को गलत बताते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है। सीएनजी की दरें करीब पांच रुपये बढ़ने के बाद ऑटो और टेम्पो चालकों ने शुक्रवार को किराये में चार से छह रुपये की बढ़ोतरी कर दी। मनमर्जी से किराया बढ़ाए जाने से लोग ठगा-सा महसूस कर रहे हैं।  ऑटो-टेम्पो महासंघ ने अभी तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भी नहीं दिया है  लेकिन ऑटो चालक मनमानी करके प्रशासन और महासंघ को चुनौती दे रहे हैं। परिवहन विभाग के अफसरों की ढिलाई से आम लोग मुंहमांगा किराया देने को मजबूर हैं।  लखनऊ  ऑटो थ्रीह्वीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी से इनकार करते हुए कहा  ‘‘हम आने वाले दिनों में किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को सौपेंगे।’’उधर  उप संभागीय परिवहन अधिकारी (लखनऊ ) जय शंकर तिवारी ने शनिवार को कहा कि अगर कोई ऑटो और टेम्पो चालक तय किराये से ज्यादा वसूल करता है तो लोग इसकी शिकायत करें। विभाग भी अपने स्तर पर सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाएगा।
 

Related Articles

Back to top button