
उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ
लखनऊ में कांग्रेस आज दिखाएगी अपनी ताकत, शीला दीक्षित और राज बब्बर होंगे प्रमुख

एजेंसी/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यूपी कांग्रेस आज लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी। यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरे और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद शीला दीक्षित और राज बब्बर का ये पहला दौरा है।
दोनों के साथ यूपी चुनाव प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद और दूसरे वरिष्ठ नेता भी आज लखनऊ आ रहे हैं। सभी की स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक जगह जगह होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। इसे यादगार बनाने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से जुलूस के साथ पूरी टीम को पार्टी कार्यालय लाया जाएगा।