लखनऊ में गोकशी की घटना के बाद बवाल
लखनऊ ( दस्तक ब्यूरो)। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को सड़क पर छह गायों को काटकर फेंके जाने की घटना सामने आने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुजफ्फरनगर के बाद अब लखनऊ में भी असामाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देकर माहौल खराब करने की साजिश कर रहे हैं। पारा क्षेत्र के हंसखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह सड़क पर काटकर डाली गई गायों को देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और आलमबाग से हरदोई रोड बाइपास पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं गोकशी से नाराज लोगों ने पारा थाने का घेराव किया और थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। हालात गंभीर होते देख प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है। लोगों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने राम कुमार रावत की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक गोकशी करने वालों के बारे में ठोस सुराग नहीं मिल सका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे़ रविंद्र गौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लग रहा है कि घटना को अंजाम देकर माहौल खराब करने की साजिश की गई है। जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर पारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।