उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में ब्लैक फंगस से 24 घंटे में किसी भी रोगी की नहीं हुई मौत
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ब्लैक फंगस से 24 घंटे में किसी भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। लेकिन, दो नये मरीज भर्ती हुए हैं।
बुधवार को केजीएमयू प्रवक्ता ने बताया कि ब्लैक फंगस की चपेट में आने से अब तक केजीएमयू में 397 रोगी भर्ती हुए हैं। हालांकि यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक केजीएमयू में आये रोगियों की संख्या है।
चौबीस घंटे के भीतर ब्लैक फंगस के दो और नए मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं पांच मरीजों की सर्जरी हुई है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि इस दौरान किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।