उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊ

लखनऊ में मेट्रो तय वक्त से पहले दौड़ाएं: अखिलेश

lucknow metro1लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी आवास पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान सलाहकार डॉ ई श्रीधरन तथा प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव के साथ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। अखिलेश ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के शेष निर्माण कार्यो को भी रिकार्ड समय में पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआईबी की स्वीकृति के बाद इस परियोजना के लिए वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं है। राज्य सरकार परियोजना को युद्धस्तर पर पूरा कराने के लिए अपने सीमित संसाधनों से बजट की व्यवस्था करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो में नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाए और गरीब जनता एवं पर्यावरण प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक स्टेशन पर साइकिल स्टैंड अवश्य बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल के स्टेशनों का निर्माण इस प्रकार किया जाना चाहिए, जिससे लोगों को इनमें लखनऊ की तमाम खूबियों की एक झलक मिल सके। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो देश में सबसे कम समय में पूरा होने वाली मेट्रो परियोजना होगी। डॉ. ई. श्रीधरन ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल का कार्य तेजी से चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा परियोजना को पूरा करने के लिए निर्धारित किए गए समय के पहले ही इसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग आदि के लिए भी प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button