लखनऊ। इस 15 अगस्त पर आजादी का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कदम के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में फिल्म ‘रस्तम’ का मुफ्त प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाधिकारी राज शेखर ने बताया, ‘आजादी की भावना को मनाने के लिए शहर के हर मल्टीप्लेक्स में ‘रुस्तम’ फिल्म का एक शो मुफ्त में दिखाने का इंतजाम किया गया है।’
उन्होंने बताया कि टिकटों का वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा और उनमें से 10 फीसद टिकट विकलांगों के लिए, 33 फीसद टिकट सीनियर सिटीजन के लिए तथा 33 फीसद टिकट स्कूल स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि शहर के वेव, फन, आईनॉक्स, पीवीआर, फीनिक्स, एसआरएस मॉल, सिंगापुर मॉल तथा सिनेपॉलिस मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की मुफ्त स्क्रीनिंग की जाएगी।
आपको बता दें कि नौसेना अधिकारी के.एम. नानावटी से जुडी एक सच्ची घटना पर आधारित अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज अभिनीत फिल्म ‘रस्तम’ का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।