
लखनऊ में रोड शो से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी प्रियंका गांधी!
लोकसभा के चुनाव नजदीक है और इन चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा गांव खेलते हुए सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाया और उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव का कार्यभार संभालने के लिए दिया गया.
इसके अलावा उन्हें पार्टी दफ्तर में कमरा भी दे दिया गया है और वह चुनाव की राजनीति में भी रख चुकी है ऐसी सब के बीच खबर आ रही है कि अपने पार्टी का चुनाव प्रचार प्रसार लखनऊ से शुरू कर सकती है बताया जा रहा है कि महासचिव बनने के बाद पहली बार 11 फरवरी को वह लखनऊ जाएगी और उसी दिन लखनऊ मुख्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद और सूत्रों के हवाले से खबर मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है कि वह 11 फरवरी के दिन ही लखनऊ में एक रोड शो कर कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सकती है.
इस कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इस बात की हमीदिया में सूत्रों के हवाले से जताई जा रही है कि वह 11 फरवरी को एक कार्यक्रम कर सकती है और इसके लिए 10 फरवरी को ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में पहुंच सकती है.
इसके आलावा आपको बता ददे की सोमवार को ही प्रियंका गाँधी भारत लौटी है और इसके बात उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ एक बैठक करी थी और उन बैठक में सिंघिया और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे और इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ट नेता भी शामिल हुए थे.