लखनऊ : ओलंपिक व विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारीन, ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, व अन्य कई देशी व विदेेशी शटलरों की जगमगाहट के साथ बैडमिंटन की हाई प्रोफाइल लीग प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण की शुरुआत दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 23 दिसम्बर को शुरू हो जाएगी। वहीं प्रीमियर बैडमिंटन लीग के एक से चार जनवरी तक होने वाले मुकाबलों की मेजबानी लखनऊ को सौंपी गई है तथा नवाबों के शहर में इन मुकाबलों का आयोजन सैयद मोदी सहित कई इंटरनेशनल सितारों की मेजबानी कर चुके योनेक्स सनराइज यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बैडमिंटन उफान पर है। दरअसल प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के मुकाबले जनवरी से राजधानी में शुरू हो रहे हैं। उधर प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन का आगाज भी धमाकेदार भरा रहा है। उद्घाटन मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन जगत की दिग्गज-सायना नेहवाल और पीवी सिंधु की टीमें के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। सिंधु की टीम ने बीते साल टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का खिताब जीता था। 23 दिनों तक टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होनी है इस साल पीबीएल में महिला एवं पुरुष वर्गो के विश्व नम्बर-1 खिलाडय़िों के अलावा 2017 विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले आठ, ओलम्पिक में पदक जीत चुके नौ खिलाड़ी इस साल अपना दमखम पेश करेंगे। ऐसे में यह लीग ओलंपियनों की सबसे बड़ी भीड़ के रूप में अव्वल स्थान पर आ गई है। यह लीग भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त है और इसे स्पोर्टजलाइव आयोजित कर रहा है। इस साल लीग में आठ टीमें शामिल हैं, जिनमें से अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स और नार्थ ईस्टर्न वारियर्स नई टीमें हैं। इसके मैच शनिवार से पांच शहरों में खेले जाएंगे। गुवाहाटी में इसका उद्घाटन 23 दिसम्बर को होगा। हर दिन दो टीमों के बीच मुकाबला होगा। इसके तहत पांच मुकाबले होंगे। पुरुष एवं महिला एकल और युगल तथा मिश्रित युगल मुकाबले होंगे। हर मैच में तीन गेम होंगे और रैली प्वाइंट्स स्कोरिंग सिस्टम के तहत 15 अंकों तक जाएंगे। अगर 145-145 के स्कोर के साथ टाई होता है तो सबसे पहले 15वां अंक हासिल करने वाली टीम विजयी होगी। शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और फिर फाइनल हैदराबाद में होगा।
प्रीमियर बैडमिंटन लीग के लखनऊ मुकाबलों की शुरुआत नए साल के पहले दिन एक जनवरी को विक्टर एक्सेलसन की टीम बेंगलुरु सान वान हो की मुंबई रॉकेट्स से भिड़ंत से होगी। यहां पर चार दिन तक मुकाबले होंगे। इसमें दो जनवरी को अवध वारियर्स की टक्कर अहमदाबाद से तथा तीन जनवरी को चेन्नई स्मैशर्स की टक्कर दिल्ली डैशर्स से होगी। लीग के लखनऊ चरण का समापन चार जनवरी को अवध वारियर्स बनाम मुुंबई राकेट्ïस के मध्य मुकाबले से होगा। इस लीग का शुरुआती मुकाबला 23 दिसंबर को पीवी सिंधु के चेन्नई स्मैशर्स का मुकाबला साइना नेहवाल के अवध वारियर्स के मध्य होगा। इससे रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चेन्नई स्मैशर्स का अवध वारियर्स की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल से एक बार फिर हाईवोल्टेज टक्कर होने के आसार बन गए है। बशर्ते दोनों टीमें अपने महिला एकल मुकाबलों में दोनों खिलाडि को आमने-सामने उतारे। इस हाई वोल्टेज लीग का आयोजन 23 दिसम्बर से 14 जनवरी तक होगा जबकि लीग का हाईवोल्टेज फाइनल 14 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। 23 दिन की इस लीग का समापन 14 जनवरी को हैदराबाद में फाइनल के साथ होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 12 और 13 जनवरी को होंगे। यह लीग 23 दिन तक चलेगी जिसके कार्यक्रम को तैयार करने में काफी सतर्कता बरती गयी है ताकि खिलाडि और टीमों को अगले मुकाबले की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके।
स्पोट्र्जलाइव के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने कहा कि यह दुनिया के सबसे बड़े बैडमिंटन लीग पीबीएल का रोमांचक साल होगा। इसमें आठ टीमें भाग ले रही हैं और सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे जिससे यह देश में एकमात्र वास्तविक विश्व लीग बन गया है। 23 दिन तक चलने वाली लीग में सारे मुकाबले रात में होंगेए जिससे खिलाडि?ों को अगले मैच के लिए तैयारी करने का पर्याप्त मिल सके। इस लीग में विश्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन (बेंगलुरु ब्लास्टर्स) और विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई जु यिंग (अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स)भी इस लीग का हिस्सा होंगी। चार दिन गुवाहाटी में मुकाबले होने के बाद लीग दिल्ली पहुंचेंगी जहां पर पांच दिन तक मुकाबले चलेंगे। इसमें दिल्ली डैशर्स को दो मुकाबले घर में खेलने का फायदा मिलेगा। उनका इरादा बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ अधिक से अधिक अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगा।
पीबीएल के तीसरे चरण का कार्यक्रम
23 दिसम्बर: चेन्नई स्मैशर्स बनाम अवध वारियर्स (गुवाहाटी), 24 दिसम्बर: नार्थ ईस्ट वारियर्स बनाम हैदराबाद हंटर्स (गुवाहाटी), 25 दिसम्बर: दिल्ली डैशर्स बनाम मुंबई राकेट्स (गुवाहाटी), 26 दिसम्बर: नार्थ ईस्ट वारियर्स बनाम अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स (हैदराबाद), 27 दिसम्बर: चेन्नई स्मैशर्स बनाम मुंबई राकेट्स (दिल्ली), 28 दिसम्बर: दिल्ली डैशर्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स (दिल्ली), 29 दिसम्बर: अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स बनाम हैदराबाद हंटर्स (गुवाहाटी), 30 दिसम्बर: नार्थ ईस्ट वारियर्स बनाम अवध वारियर्स (दिल्ली), 31 दिसम्बर: दिल्ली डैशर्स बनाम हैदराबाद हंटर्स (दिल्ली), एक जनवरी: बेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम मुंबई राकेट्स (लखनऊ), दो जनवरी: अवध वारियर्स बनाम अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स (लखनऊ), तीन जनवरी: चेन्नई स्मैशर्स बनाम दिल्ली डैशर्स (लखनऊ), चार जनवरी: अवध वारियर्स बनाम मुंबई राकेट्स (लखनऊ), पांच जनवरी: बेंगलुुरु ब्लास्टर्स बनाम नार्थ ईस्ट वारियर्स (चेन्नई), छह जनवरी: चेन्नई स्मैशर्स बनाम अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स (चेन्नई), सात जनवरी: हैदराबाद हंटर्स बनाम अवध वारियर्स (चेन्नई), आठ जनवरी: चेन्नई स्मैशर्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स (चेन्नई), नौ जनवरी: मुंबई राकेट्स बनाम (चेन्नई), 10 जनवरी: दिल्ली डैशर्स बनाम नार्थ ईस्ट वारियर्स (हैदराबाद), 11 जनवरी: हैदराबाद हंटर्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स (हैदराबाद), 12 जनवरी: पहला सेमीफाइनल (हैदराबाद), 13 जनवरी: दूसरा सेमीफाइनल (हैदराबाद), 14 जनवरी : फाइनल (हैदराबाद)।