लखनऊ : पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पहले की अपेक्षा लोग सड़क पर कम नजर आए। उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस और पीआरवी टीमें लगातार सूचना पर राहत पहुंचाने में जुटी है। इसके साथ ही नियम का मानने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। कमिश्नर के लॉकडाउन के तीसरे दिन सात लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 808 वाहनों का चालान हुआ है। वहीं, वैध कागजों के चल रहे दो वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने अपनी अपील एक बार फिर से दोहराई।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टंसिंग ही एक मात्र उपाय है। ऐसे में शहरवासियों को इस बात को समझना होगा और आपात स्थिति को छोड़ कर घर से बाहर नहीं निकलने का प्रण लेना होगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर शहरवासी पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं।