लखनऊ में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात दारोगा की बदमाश ने लूटी पिस्तौल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-5-copy-17.png)
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े एक शख्स ने दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर लूट ली और फरार हो गया। दरोगा प्रमोद कुमार शुक्ला उस समय बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी पीछे से एक शख्स ने आकर उनकी रिवॉल्वर छीन ली। लोगों को आपबीती बताते हुए प्रमोद शुक्ला बड़ी देर तक फूट-फूटकर रोते रहे। इतनी आसानी से कोई कैसे किसी दरोगा की रेवोल्वर लूट सकता है और वह भी दिनदहाड़े? दरोगा जी की कुछ न कुछ तो लापरवाही रही होगी, विभागीय जांच से बचने के लिये रोना भी जरूरी है। दरोगा ने बताया कि वह एक बाइक पर लिफ्ट लेकर वृंदावन, तेलीबाग अपने ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में कानपुर रोड अवध अस्पताल के पास पर जब ट्रैफिक रुका तभी पीछे से एक शख्स ने आकर उनकी बेल्ट से रिवॉल्वर निकाल ली।
परेशान दरोगा ने बताया, मैंने चिल्लाना शुरू किया और आसपास के लोगों ने घेरा तो उसने उन पर रिवॉल्वर तान दी। इसके बाद उसने भागकर एक बाइक उठाई और फरार हो गया। दरोगा ने बताया कि हालांकि वह गाड़ी का नंबर तो नहीं देख पाए लेकिन उस शख्स का मोबाइल फोन जरूर भागते हुए गिर गया जिसे बरामद कर लिया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया है और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि दरोगा की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं, जो बेल्ट में खुली रिवॉल्वर लगाए हुए थे।