लखनऊ में स्पेशल ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 से चलेंगी
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित आठ स्पेशल ट्रेनें आएंगी जिसका संचालन 15 जनवरी को रैली समापन के बाद प्लेटफार्म नंबर एक व दो से किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि 14 जनवरी की रात्रि 23.3० बजे पहली बसपा स्पेशल ट्रेन नौतनवां से लखनऊ जं. पर आएगी। इसके बाद बरहज बाजार सुरेमनपुर तमकुही रोड चौरीचौरा ललितपुर मऊ रानीपुर व मथुरा से ट्रेनें आएंगी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को बसपा की रैली समाप्ति के बाद सबसे पहले मऊ रानीपुर की स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन शाम को 17 बजे रवाना होगी। इसके बाद तमकुही रोड की विशेष ट्रेन शाम 17.15 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि तीसरी स्पेशल ट्रेन 18.3० बजे सुरेमनपुर चौथी 19.3० बजे बरहज बाजार पांचवीं 2०.15 बजे ललितपुर छठी 21.3० बजे नौतनवां सातवीं 22 बजे और आठवीं मध्य रात्रि को मथुरा के लिए रवाना होगी।