लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन का सीएम अखिलेश करेंगे शुभारम्भ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी एक दिसम्बर को लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर वे मेट्रो ट्रेन डिपो का लोकार्पण भी करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के फेज़-1। (नार्थ-साउथ कॉरिडोर) के तहत ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित मेट्रो ट्रेन डिपो का लोकार्पण तथा ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक निर्मित प्राथमिक सेक्शन में मेट्रो रेल के ट्रायल रन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
खबर के मुताबिक, 23 किमी लंबा नार्थ-साउथ कॉरिडोर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की दूरी को कवर करेगा और इसमें कुल 21 स्टेशन पड़ेंगे। नार्थ-साउथ कॉरिडोर के तहत ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किमी लंबा प्राथमिक सेक्शन’ निर्मित किया गया है। इस रूट पर लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का खर्च सम्भावित है। इस पर आठ एलिवेटेड स्टेशन ट्रान्सपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवइया, दुर्गापुरी तथा चारबाग आएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन स्थापित किया गया है। नार्थ-साउथ कॉरिडोर के निर्माण पर 6,800 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।