लखनऊ मेट्रो: टीबीएम गंगा भी पहुंची हजरतगंज
लखनऊ: कुछ ही महीने पहले जहां टीबीएम गोमती हजरतगंज पहुंच चुकी थी। वहीं गुरुवार को दूसरी टीबीएम गंगा जो डाउन लाइन पर काम कर रही थी भी आज महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज के नीचे पहुंच गयी। सचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन से डाउन लाइन की दूरी 783 मीटर है। जिसमें मात्र 38 मीटर की दूरी शेंष बची है, यह सुरंग 5.8 वर्ग क्षेत्र मे बनी हुयी है। सुरंग बनाने के इस कार्य में एलएमआरसी ने कई चुनौतियों का सामना किया है। जिसके संकरित रास्ता, पुरानी इमारते और भू-तल और दूकानों के समीप से टीबीएम मशीन को ले जाना शामिल रहा हैं। इस सुरंग को बनाने के पूरे कार्य को एक बहुत ही उच्च प्रणाली के द्वारा तैयार कर अति आधुनिक मशीने का उपयोग किया गया है। जिसमें अनुभवी विशेषज्ञों व सुरक्षा के सभी मानको का ख्याल रख कर और संरेखण नियंत्रण के साथ एक समर्पित टीम के द्वारा सुरंग बनाने के इस पूरे प्रकिया को किया गया हैं। अत्यानुधिक कम्प्यूटारजाईज्ड टनल गाईडेन्स सिस्टम के द्वारा टनल पर कार्य करते समय सख्त संरक्षण नियंत्रण रखा गया। बता दें, कि एलएमआरसी के अधिकारियो ने टनलिंग प्रोजेक्ट के पूरें हुए कार्य कें लिए हजरतगंज के निवासियों और दुकानदारों को उनके अत्यन्त उत्साहवर्धक समर्थन के लिये प्रशंसा की है एवं आभार व्यक्त किया है।