उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

लखनऊ मेट्रो में 250 नौकरी, 46000 रुपए तक सैलरी

govt-jobs-in-lucknow-metro-rail-corporation-568a013a5005f_exlstसरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में असिटेंट मैनेजर, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट के 254 पदों पर भर्ती निकली है।

वेतनमान के तौर पर असिस्टेंट मैनेजर को 20,600-46,500 रुपये, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर को 13,500-25,520 रुपये, कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट को 10,170-18,500 रुपये, जूनियर इंजीनियर को 13,500-25,520 रुपये एवं ऑफिस असिस्टेंट को 10,170-18,500 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

आवेदन के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष (पदानुसार) होनी चाहिए। केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी, जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन्हीं उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इन सभी पदों पर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग (60 प्रतिशत अंक अनिवार्य) निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

आवेदन के लिए उम्मीदवार लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के सभी चरणों को पूरा करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 फरवरी, 2016 है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट www.lmrcl.comपर लॉगइन करें।

बेरोजगार युवाओं के सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी और आरक्षी पीएसी (कॉस्टेबल) के 28,916 पदों पर भर्ती निकली है।

Related Articles

Back to top button