लखनऊ

लखनऊ मेट्रो ’सुरक्षा सर्वोपरि’ के साथ मना रहा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह


लखनऊ : राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत लखनऊ मेट्रो ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह-2019 का आग़ाज किया और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के संदेश दिया। इस मौक़े पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गोमती नगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में परियोजना एवं परिचालन के हर क्षेत्र में सुरक्षा के सर्वोत्तम मानकों के अनुसरण की शपथ ली। इस अवसर पर एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि हमें प्रत्येक गतिविधि के दौरान सुरक्षा के पहलुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि हमारी नज़रअंदाज़ी या लापरवाही से जान और माल दोनों ही का बड़ा नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए और हमें सुरक्षा के हर मानक का अनुसरण करना चाहिए।“ एलएमआरसी के अधिकारियों एवं स्टाफ़ के सदस्यों ने शपथ ग्रहण के बाद कॉमेंट बोर्ड पर सुरक्षा के संबंध में अपने विचार और संदेश भी व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी एलएमआरसी कर्मचारियों को ’राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह, 2019 के विशेष बैज भी वितरित किए गए। एलएमआरसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह, 2019 के संदर्भ में एलएमआरसी इस हफ़्ते विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने जा रहा है। एलएमआरसी द्वारा गोमती नगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो और प्रोजेक्ट साइट पर एक क्विज़ का आयोजन किया जाएगा। वहीं, एलएमआरसी स्टाफ़ के लिए इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम (आईएमएस) तथा कार्यशैली में सुरक्षा के दृष्टिकोण को सम्मिलित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन होगा। इन विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा की भूमिका को बल मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button