लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रशासन हुआ सख्त अब नहीं होगी लड़िकयों से छेड़छाड़
लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) प्रशासन ने लड़कियों को कैंपस में किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए एक अनोखी पहल की है। एलयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में छात्राओं की एंट्री के लिए एक अलग गेट की व्यवस्था की है, जिस पर लिखा है ‘केवल लड़किया’। सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया सर्कुलर
सर्कुलर में 1 मार्च से शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों की व्यवस्था करने की घोषणा की गई है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्त एनके पांडे ने बताया, ‘पार्किंग सुविधा और परीक्षा भवनों से प्रवेश द्वार की दूरी को ध्यान में रखकर लड़कियों एवं लड़कों के लिए अलग-अलग गेटों की व्यवस्था की गई है। अलग गेट होने से किसी तरह का हंगामा नहीं होगा और छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया की जा सकेगी।’ एलयू ने परीक्षाओं के दौरान क्लास के लिए आने वाले पोस्टग्रैजुएट और पीएचडी छात्रों को अपने साथ अपना आईडी कार्ड भी लाने का निर्देश दिया है।