लखनऊ लाया जाएगा एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर, रविवार को हल्द्वानी में होगी अंत्येष्टी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार 20 अक्टूबर को नयी दिल्ली स्थित उनके आवास से लखनऊ लाया जाएगा। राजधानी लखनऊ के विधान भवन में उनका पार्थिव लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। तिवारी के पार्थिव शरीर को नयी दिल्ली स्थित उनके आवास से लखनऊ लाने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा शनिवार को रवाना होंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इस बाबत जारी अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार दोपहर एक बजे उनका पार्थिव शरीर एयर एम्बूलेंस से नयी दिल्ली स्थित उनके आवास से लाया जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे उनका पार्थिव शरीर विधान भवन में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर ढाई बजे उनके पार्थिव शरीर को एयर एम्बूलेंस के जरिये लखनऊ हवाई अड्डे से उत्तराखण्ड स्थित पंतनगर रवाना कर दिया जाएगा। उनकी अन्त्येष्टी रविवार को होगी। जहां उनके अंतिम दर्शन और अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत राज्य की पूरी कैबिनेट रविवार (कल) को हल्द्वानी पहुंचेगी। डीएम विनोद कुमार सुमन ने बताया कि काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में तिवारी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा। रविवार सुबह दस बजे सर्किट हाउस से एनडी की अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी। अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पहुंचेगी। एनडी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये उत्तराखंड की पूरी कैबिनेट भी हल्द्वानी पहुंच रही है।
हल्द्वानी में यह होगा कार्यक्रम….
-शनिवार शाम पांच बजे पार्थिव शरीर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा
-पंतनगर में पार्थिव देह को फूलों से सजे वाहन में रखा जायेगा
-शांतिपुरी, लालकुआं, हल्दूचौड़, लालकुआं में लोग श्रद्धांजलि देंगे
-हल्द्वानी-काठगोदाम के मुख्य मार्गों से होते हुये पार्थिव देह सर्किट हाउस पहुंचेगी
-सर्किट हाउस में देर शाम से रविवार दोपहर एक बजे तक अंतिम दर्शन किया जा सकेगा
-दोपहर एक बजे सर्किट हाउस से अंतिम यात्रा चित्रशिलाघाट निकलेगी
-चित्रशिला घाट पर दोपहर बाद तिवारी का अंतिम संस्कार किया जायेगा
(जैसा एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी ने बताया)