उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ वालों की 150 करोड़ की होली, खूब बिके कपड़े

holi_landscape_1458680359राजधानी के बाजार होली की बयार से सराबोर हुए। होली पर्व के एक दिन पूर्व सोमवार से ग्राहक उमड़े जो मंगलवार रात तक बाजारों में जमें रहे।

अमीनाबाद, चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर, आलमबाग, भूतनाथ इंदिरानगर सहित छोटी एवं बड़ी बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। ग्राहकों से शोरूम, दुकान एवं माल ठसाठस भरे रहे। कोई साड़ी तो कोई पर्दे खरीद रहा।

कोई खोया, गुझिया और गुझिया बनाने की सामग्री ले रहा। कारोबारियों का अनुमान कि लोग डेढ़ अरब खर्च करके होली खेलेंगे। होली के लिए लोग 40 करोड़ रुपये के कपड़े खरीद कर ले गए जिसमें 30 करोड़ रुपये की सिर्फ साड़ियां एवं चिकन शामिल हैं।

इंदिरानगर स्थित भूतनाथ के कारोबारियों ने बताया कि एक पखवारे से साड़ियों का कारोबार खूब चल रहा है। महिलाएं 2000-15,000 की साड़ियां खरीद कर ले गईं। यानी एक-एक परिवार ने 50 हजार से 1.50 लाख रुपये तक की साड़ियां खरीदीं।

रंग, गुलाल, पिचकारी, कास्मेटिक में परफ्यूम और फेसवॉश की खूब बिक्री हुई। महिलाएं शृंगार के उत्पाद खरीदकर ले गईं। कारोबारियों का आकलन कि इस होली पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का तो कास्मेटिक बेचा। वहीं होली पर सात करोड़ रुपये के रंगीन पर्दे एवं बेड कवर की बिक्री हुई।

 

Related Articles

Back to top button