उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ वासियों को हल्की बार‌िश ने दी राहत

rain_1465992662लगातार चढ़ते उतरते पारे के साथ मौसम के तेवरों ने मंगलवार को शहरियों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी में बेहाल किया। वहीं बुधवार सुबह से बादलों की लुका-छिपी होती रही। दोपहर में पहले चटख हुई धूप ने गर्मी से परेशान किया लेक‌िन शाम को अचानक घ‌िरे बादलों से मौसम खुशनुमा हो गया।
मंगलवार को दिन का अधिकतम पारा मामूली रूप से सरका, लेकिन न्यूनतम पारे की तेजी ने परेशान किया। दिन का अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। बूंदाबांदी के बाद लखनऊ के कई इलाकों में बार‌िश ने लोगों को राहत दी।

हवा के झोंको ने शाम को उमस से सुकून दिलाया, लेकिन बादलों की आवाजाही ने उमस बढ़ाई। वायुमंडल में अधिकतम आर्द्रता स्तर 54 प्रतिशत दर्ज हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बदलते विंड पैटर्न के चलते उमस भरी गर्मी हो रही है। बुधवार शाम हुई हल्की बार‌िश और ठंडी हवाओंं से मौसम खुशनुमा हो गया।

 
 

Related Articles

Back to top button