उत्तर प्रदेशफीचर्ड

‘लखनऊ सेवारत्न सम्मान’ से नवाजे गये शिक्षाविद डा. जगदीश गांधी

लखनऊ। प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गाँधी को शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘लखनऊ सेवा रत्न सम्मान’ से नवाजा गया है। डा. गाँधी को यह सम्मान नेशनल बुक फेयर के संयोजको की ओर से प्रदान किया गया। राणा प्रताप मार्ग स्थित मोती महल वाटिका में चल रहे नेशनल बुक फेयर के अन्तर्गत आयोजित एक भव्य समारोह में डा. गोपाल चतुर्वेदी ने डा. जगदीश गाँधी को ‘लखनऊ सेवा रत्न सम्मान’ प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सुनील जोगी व राकेश त्रिपाठी समेत शिक्षा, साहित्य, समाज, राजनीति व पत्रकारिता आदि क्षेत्रों के मूर्धन्य विद्वान उपस्थित थे। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश, भईया जी, संजय पुरुषार्थी, योगेश प्रवीन, सरोजनी अग्रवाल, महेन्द्र प्रताप सिंह, अमिताभ कुमार, अनिल टीकरीवाल एवं संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के उपरान्त डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि लखनऊवासियों के अभूतपूर्व स्नेह व सहयोग की बदौलत ही शिक्षा के माध्यम से मुझे बच्चों की सेवा करने का अवसर मिला एवं समाज में सर्वधर्म समभाव व सामाजिक सौहार्द हेतु कार्य करने का हौसला मिला। मेरा सम्पूर्ण जीवन बच्चों के लिए समर्पित है तथापि यह सम्मान समाज में सवधर्म समभाव एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के प्रयासों को और गति प्रदान करेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी पिछले 5 दशकों से अधिक समय से शिक्षा के माध्यम से विश्व में एकता व शांति की स्थापना के लिए अथक प्रयास करते आ रहे हैं। डा. गाँधी पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता से सिर्फ सी.एम.एस. के ही नहीं अपितु पूरे देश व विश्व के बच्चों में जीवन मूल्य, मानव कल्याण, विश्व बन्धुत्व एवं ईश्वर भक्ति के उच्च आदर्शों को समावेश करने में संलग्न हैं। जगदीश गाँधी का संघर्षमय जीवन किसी भी युवा के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका जीवन संघर्ष किसी को भी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है, बशर्ते वह व्यक्ति अपने संघर्ष और सेवा भाव में पूरी निष्ठा और दृढ़ता से जुड़ा रहे। डॉ. जगदीश गाँधी को शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु देश में एवं विदेशों में अनेकानेक पुरस्कारों, सम्मानों एव उपाधियों से नवाजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button