उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
लखनऊ से आईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ एनआईए और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार को इंदिरानगर के वसंत विहार इलाके से आईएस के संदिग्ध आतंकी मो. अलीम को गिरफ्तार कर लिया।
उससे किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। अलीम वीडियोग्राफी का काम करता है जबकि उसके पिता का इंदिरानगर में सैलून है। एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी ने अलीम के आईएस से जुड़े होने की पुष्टि की है।
अलीम को कुशीनगर में दबोचे गए संदिग्ध आतंकी रिजवान से पूछताछ और खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पकड़ा गया है।
कलीम से पूछताछ में यह भी देखा जा रहा है कि वीडियोग्राफी के धंधे के जरिए वह किन-किन लोगों के संपर्क में था।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी जांच एजेंसियों के हत्थे ऐसे संदिग्ध आतंकी लग चुके हैं जो वीडियोग्राफी, साइबर कैफे या मैकेनिक आदि के काम में लगे हुए थे।
कलीम से एजेंसियां यह जानने में लगी है कि वह आईएस से कितने समय से जुड़ा है? उसके कौन-कौन से साथी लखनऊ में हैं? आईएस के लिए क्या काम किया है? उसे किस साजिश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी? उसका मोबाइल नंबर व ई-मेल एकाउंट भी खंगाला जा रहा है।