लखनऊ से जयपुर के लिए जुलाई में चलेगी डबल डेकर ट्रेन
लखनऊ। लखनऊ से आनंदविहार के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को अब शताब्दी एक्सप्रेस की तरह सप्ताह में सात दिन चलाया जाएगा। वहीं, जुलाई से इस ट्रेन को लखनऊ से जयपुर के लिए चलाया जाएगा। इसके साथ ही डबल डेकर ट्रेन का समय भी बदल जाएगा। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन को सुबह 7.30 बजे लखनऊ से चलाया जाएगा जो दोपहर चार बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर से लिंक होने के बाद डबल डेकर का संचालन प्रतिदिन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई से डबल डेकर को लखनऊ से जयपुर के लिए शुरू कर दिया जाएगा। लखनऊ से आनंदविहार जाने वाली डबल डेकर का जयपुर तक चलने का रास्ता साफ हो चुका है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से जयपुर का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। डबल डेकर को जयपुर तक कब से चलाया जाएगा इसका फैसला अब पूर्वोत्तर रेलवे को लेना है। जयपुर के लिए चलने के बाद ये लखनऊ से आनंदविहार के बजाए दिल्ली कैंट के लिए रोजाना चलाई जाएगी। लखनऊ से आनंदविहार चलने वाली डबल डेकर को लखनऊ से सुबह पांच बजे चलाया जाता है, जो दोपहर एक बजे आनंदविहार पहुंचती है। जयपुर तक चलने के बाद इसको आनंदविहार के बजाए दिल्ली कैंट तक चलाया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, संरक्षा आयुक्त ने इसको जयपुर तक चलाए जाने की अनुमति दे दी है। जुलाई से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।