ब्रेकिंगराजनीति

लखनऊ से ही लड़ूंगा चुनाव : राजनाथ

लखनऊ : सांसद और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह एकबार फिर अपनी सीट बदल सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह लखनऊ के लोगों से और लोग उनसे प्यार करते हैं, ऐसे में सीट बदलने का सवाल ही नहीं है। बता दें कि चर्चा थी कि लखनऊ से वर्तमान सासंद राजनाथ इस बार दिल्ली से लगे गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान से ठीक पहले ही राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे थे और लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ऐंटी इन्कम्बेंसी को देखते हुए कई सीटों पर वर्तमान सांसदों की जगह नए चेहरे उतारने के मूड में हैं। उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पार्टी को चुनौती दे डाली कि अगर उनका टिकट कटा तो पार्टी को समस्या होगी। बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि साक्षी महाराज का पत्ता भी इस बार कट सकता है। साक्षी महाराज ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनके द्वारा लिखे गए पत्र को यूपी बीजेपी चीफ महेंद्र नाथ पांडेय ने लीक कर दिया। ज्ञात है कि राजनाथ सिंह लखनऊ से पहले गाजियाबाद से सांसद थे। 2014 में उन्होंने सीट बदली और लखनऊ से चुनाव लड़े। यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को ढाई लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से हराया था।

Related Articles

Back to top button