लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
नयी दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गयी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इनकी कीमत 14 महीने के निचले स्तर पर आ गयी।
केंद्र सरकार द्वारा दोनों जीवाश्म ईंधनों पर उत्पाद शुल्क तीन-तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के बावजूद कीमतों में गिरावट का क्रम जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में अचानक आयी तेज गिरावट के कारण बिना दाम बढ़ाये उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी संभव हो सकी। हालाँकि इससे आम लोग पेट्रोल-डीजल में संभावित बड़ी राहत से वंचित रह गये।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 13 पैसे घटकर 69.75 रुपये प्रति लीटर रह गयी जो 13 जनवरी 2019 के बाद का निचला स्तर है। डीजल की कीमत भी 14 पैसे कम होकर 62.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। यह 09 जनवरी 2019 के बाद का निचला स्तर है।
कोलकाता में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 72.45 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत 11-11 पैसे घटकर क्रमश: 75.46 रुपये और 72.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी।
डीजल की कीमत कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी 14-14 पैसे घटकर क्रमश: 64.77 रुपये, 65.37 रुपये और 65.88 रुपये प्रति लीटर रह गयी।