लगातार छठे दिन बढ़े तेल के दाम, जानिए क्या है नई रेट लिस्ट
बीते दिसंबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मिली राहत पर नए साल में ब्रेक सा लग गया है. इस साल तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. दरअसल, मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जबकि मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.41 रुपये, 72.52 रुपये, 76.05 रुपये और 73.08 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 64.47 रुपये, 66.24 रुपये, 67.49 रुपये और 68.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है. महानगरों के अलावा दिल्ली – एनसीआर में भी पेट्रोल की कीमतें 70 रुपये के पार कर गई हैं. नोएडा में पेट्रोल 70.29 रुपये प्रति लीटर है तो गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 70.16 रुपये, 71.53 रुपये और 71.32 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. जबकि इन शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 63.84 रुपये, 63.71 रुपये, 64.66 रुपये और 64.45 रुपये प्रति लीटर हैं.
देश के कुछ अन्य प्रमुख शहरों का हाल
चंडीगढ़ – 66.58 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- 70.16 रुपये प्रति लीटर
पटना – 74.51 रुपये प्रति लीटर
रांची – 69.24 रुपये प्रति लीटर
भोपाल – 73.47 रुपये प्रति लीटर
जयपुर – 71.17 रुपये प्रति लीटर