भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले गये तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के साथ पुणे में खेले गए वनडे मैच में अपना 38 शतक पूरा किया। उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह एक ही सीरीज के लगातार तीन मौचों में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के गुवाहाटी में खेले गए पहले मुकाबले में 140 और विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में नाबाद 157 रन की पारियां खेलीं थीं। अपनी सरजमीं पर विराट कोहली का यह लगातार चौथा शतक है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर वनडे मैच में भी 113 रन की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि वनडे में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा कि नाम दर्ज है। उन्होंने लगातार 4 वनडे मैचों में 4 शतकीय पारियां खेली हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईद अनवर और बाबर आजम ने लगातार तीन वनडे मैचों में तीन शतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और वर्तमान विकेटकीपर बैट्समैन क्विंटन डीकॉक ने भी लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ ने भी लगातार तीन वनडे मैचों में शतकीय पारियां खेली हैं। हालांकि विराट कोहली भारत की ओर से यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा विराट ने विंडीज के साथ तीसरे वनडे मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान कई और रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
जानिए क्या हैं वे रिकॉर्ड्स…?
पाकिस्तान ने बाबार आजम ने साल 2016-17 में यूएई में लगातार पांच वनडे शतक बनाए। दक्षिण अफ्रीका के एबी डि विलियर्स ने साल 2010-11 में भारत में लगातार 4 वनडे मैचों में शतकीय पारियां खेली थीं। भारत के कप्तान विराट कोहली साल 2017-18 में अब तक भारत में लगातार 4 वनडे शतक बना चुके हैं। पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने 1982-83 में अपनी ही सरजमीं पर वनडे में लगातार 3 शतक बनाए थे। उनके ही हमवतन सईद अनवर ने यूएई में साल 1993 में लगातार तीन वनडे शतक बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक ने 2013 में अपने ही घर में लगातार तीन वनडे मैचों में शतकीय पारियां खेली थीं। श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों में से एक रहे कुमार संगकारा ने साल 2015 में आॅस्ट्रेलिया में जाकर लगातार तीन वनडे मैचों में शतक बनाए थे।
विराट कोहली का विंडीज के खिलाफ आखिरी चार वनडे मैचों में स्कोरकार्ड
111* (115), किंग्स्टन, 2017
140( 107), गुवाहाटी, 2018
157* (129), वाइजैग, 2018
107 (119), पुणे, 2018
वनडे में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक बनाए हैं।
सचिन और विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 8-8 शतक बनाए हैं।
विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ अब तक 7 शतक बनाए हैं।
भारत और विंडीज के बीच एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली 404 रन, 2018 (3 ODIs)
अजिंक्य रहाणे 336 रन, 2017 (5 ODIs)
वीवीएस लक्ष्मण 312 रन, 2002 (7 ODIs)
रोहित शर्मा 305 रन, 2011 (5 ODIs)
राहुल द्रविड़ 300 रन, 2002 (7 ODIs)
विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 33.86 की औसत से 1930 रन
भारत के विराट कोहली ने 71.16 की औसत से 1715 रन
आॅस्ट्रेलिया के मार्क वॉ ने 39.72 की औसत से 1708 रन
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 50.48 की औसत से 1666 रन
पाकिस्तान के रमीज राजा ने 32.48 की औसत से 1624 रन