राष्ट्रीयव्यापार

लगातार सर्राफा बाजार में सोना चमका, चाँदी में आई गिरावट

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत सप्ताह 30 रुपये चमककर 32,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी 320 रुपये की गिरावट में 38,180 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 1.05 डॉलर टूटकर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.80 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट में 1,293.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वैश्विक आर्थिक विकास का अनुमान घटाने से सप्ताह के बीच में सोने में तेजी आयी थी और यह 1,300 डॉलर के पार पहुँच गया था।लेकिन, बाद में अमेरिकी रोजगार और उत्पादन के सकारात्मक आँकड़े आने से पीली धातु पर दबाव बढ़ गया। आलोच्य सप्ताह में चाँदी हाजिर 0.15 डॉलर फिसलकर सप्ताहांत पर 14.94 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

Related Articles

Back to top button