अन्तर्राष्ट्रीय

लग्जरी क्रूज पर 13 सौ भारतीयों का कब्जा, मचाया उत्पात

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की एक बड़ी गुटखा और पान मसाला कंपनी के लगभग 13 सौ कर्मचारियों ने एक लग्जरी क्रूज पर जमकर उत्पात मचाया। इन लोगों ने रॉयल कैरिबियन इंटरनैशनल की लग्जरी क्रूज बुक की थी।

लगभग 3 हजार की क्षमता वाले इस क्रूज पर एक तिहाई इस कंपनी के कर्मचारी थे। क्रूज पर मौजूद बाकी लोगों ने इन पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया, उनके अनुसार ये लोग अपने साथ छोटे कपड़े पहने प्लेबॉय मॉडल की ड्रेस पहने लड़कियों को भी क्रूज पर लाए थे और तीन दिन तक पूरे क्रूज पर कब्जा कर पार्टी की। पूरे तीन दिन तक स्वीमिंग पूल और बॉर पर इनका कब्जा था। लोगों के अनुसार क्रूज पर मौजूद परिवारों को उनसे बचकर अपने रूम में शरण लेनी पड़ी। वे इस बात से डर गए थे कि बाहर निकलने पर उन्हें क्या नहीं देखना पड़ जाए। लोगों के अनुसार भारतीय गुटखा और पान मसाला कंपनी के कर्मचारियों ने इतना खाना खाया कि बाकी लोगों के लिए लंच और डिनर बफे के समय खाना ही नहीं बचा। कुछ लोगों और खासकर युवा लड़कियों ने शि‍कायत की कि गुटखा और पान मसाला कंपनी के कर्मचारी अपने फोन के कैमरे से उनकी तस्वीर और वीडियोज भी ले रहे थे, उनके अनुसार हर कर्मचारी के हाथ में कैमरा था और वह उनकी तस्वीर उतार रहे थे। वहीं लोगों के अनुसार क्रूज पर एक आउटडोर सिनेमा स्क्र‍िन भी मौजूद था, जहां हॉलिवुड मूवी दिखाई जाती थी, लेकिन इन कर्मचारियों के सिडनी में सवार होने के बाद वहां भारतीय गुटखा और पान मसाला कंपनी के विज्ञापन फिल्म चल रहे थे, यह घटना पिछले महीने सितंबर की है। वहीं शिकायत करने वाले ज्यादातर लोग ऑस्ट्रेलिया के थे, उनके अनुसार इन कर्मचारियों की वजह से क्रूज के कई डिमांड वाले शो भी कैंसिल करने पड़े क्योंकि पान मसाला कंपनी के कर्मचारियों को लड़कियों की डांस देखने में ज्यादा दिलचस्पी थी। लोगों की शिकायत पर क्रूज ने इस मामले की जांच शुरू की है। ज्यादा शि‍कायत मिलने पर क्रूज ने प्रभावित लोगों के पैसे रिफंड करने पर हामी भरी है। क्रूज कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि क्रूज पर आने वाले मेहमान की सुरक्षा उनका परम कर्तव्य होता है ऐसे में अगर लोगों ने शिकायत की है तो वे आश्वस्त करना चाहते हैं कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। हालाँकि मामले में अभी तक भारतीय गुटखा और पान मसाला कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है ।

Related Articles

Back to top button