उत्तर प्रदेश
लग्जरी गाड़ी में ले जा रहे थे 76 लाख के 500-1000 के नोट, फिर हुआ ये

-सुंदरनगर में पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से 76 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इनमें पांच सौ व एक हजार के ही नोट शामिल हैं।
-इनमें 50 लाख पांच सौ रुपये के नोटों के रूप में तथा 26 लाख एक हजार रुपये के नोटों के रूप में बरामद हुआ है।
-यह गाड़ी कुल्लू व मनाली में एक बड़े प्रोजेक्ट की नामी कंपनी की बताई जा रही है।
-यह धन कहां ले जाया जा रहा था, इस बारे पूछताछ की जा रही है।
-पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बारे जांच की जा रही है।
-पुलिस के अनुसार इस गाड़ी नंबर एचपी-58-7707 को हरदेश कुमार निवासी गोरखपुर चला रहा था।
-इसके अलावा गाड़ी में जगमोहन नामक एक अन्य व्यक्ति भी था।
-सुंदरनगर के धनोटू के पास नाके में यह करंसी बरामद हुई है।
-यह मनाली के एक नामी कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं