मनोरंजन

लटकों-झटकों से दुनिया हिला देने वाली सपना चौधरी खेलती है करोडो में…

लेकिन अब ये कोई छोटी-मोटी डांसर नहीं रही है आज ये करोडो में खेलती है।
सपना ने बहुत गरीबी देखि है और 18 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था तब से ही ये डांस करके अपने परिवार का गुजरा कर रही है।
सपना रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नज़र आ चुकी है इसके अलावा ये बॉलीवुड में भी आइटम सांग कर चुकी है।
इनकी कुल संपति की बात करे तो इनके पास लगभग 30 करोड़ की सम्पति है।
सपना अब हर शो का 10 से 20 लाख रुपया लेती है और अब इनकी कमाई भी बहुत बढ़ गयी है।

Related Articles

Back to top button