मनोरंजन
लड़कियों को पटाने के लिए मां की नकली कब्र पर ले जाकर खूब रोते थे संजय दत्त, फिर करते थे ये काम
![लड़कियों को पटाने के लिए मां की नकली कब्र पर ले जाकर खूब रोते थे संजय दत्त, फिर करते थे ये काम](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/04_07_2018-snj_panchv_a_1_18156945.jpg)
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ रिलीज हो गई है। इसमें संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर हैं। रिलीज के 6 दिन में फिल्म ने 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के कई राज से परदा नहीं गिराया गया है। पूरी फिल्म में कहीं भी उनकी पहली दो पत्नियों का जिक्र तक नहीं है। साथ ही फिल्म में ये तो दिखाया गया है कि संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड थीं लेकिन दिखाया गया है सिर्फ एक को।
बचपन से लेकर अब तक की उनकी जिंदगी पर नजर डालेंगे तो शायद वो किसी फिल्म से भी ज्यादा दिलचस्प लगेगी लेकिन जिस तरह से डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ये फिल्म बनाई है उसे देखकर तो ऐसा साफ लग रहा है कि ये संजय दत्त की छवि सुधारने से ज्यादा कुछ भी नहीं।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/04_07_2018-snj_panchv_a_1_18156945.jpg)
फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे संजू सिर्फ संजय दत्त को बेकसूर साबित करने के लिए बनाई गई है। कुछ दिनों पहले फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया था कि संजय दत्त लड़कियों को पटाने के लिए एक खास तरह की ट्रिक इस्तेमाल करते थे।
राजू हिरानी ने कहा था ‘संजय जिस लड़की को पसंद करते थे उसे अपनी मां की कब्र पर लेकर जाते थे लेकिन वो कब्र नरगिस दत्ती की नहीं होती थी। इसके बाद वो लड़की संजय के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाती थी। जबकि उसे पता ही नहीं होता था कि संजय ने उससे झूठ बोला है।’
हालांकि फिल्म में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला लेकिन फिर भी संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू ने मात्र 6 दिन के भीतर कई बड़े रिकॉर्ड खड़े कर दिये हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों को कहीं पीछे छोड़ दिया है।