अन्तर्राष्ट्रीय

लड़कियों को मिला बड़ा ऑफर, iPhone चाहिये तो भेजो अश्लील सेल्फी

कभी iPhone जैसे महंगे गैजेट, तो कभी रईसों वाले शौक पूरे करने का लालच देकर कुछ ऑनलाइन फाइनैंस कंपनियां कॉलेज के छात्रों को अपनी जाल में फंसा रही हैं और उन्हें लोन लेने पर मजबूर कर रही हैं।

इन कंपनियों की चालबाजी का आलम को यह है कि लोन देने के बदले ये लड़कियों से अश्लील सेल्फी बतौर कोलैटरल मांग रहे हैं। साथ ही धमकी भी दी जा रही है कि अगर उन्होंने वक्त पर कर्ज न चुकाया तो उन तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

छात्रों पर डोरे डालने के लिए ऐसी कंपनियां कॉलेज के कैंपस में विज्ञापन डालती थीं। हालांकि आलोचनाओं के बाद इस पर लगाम लगा दी गई। आरोप तो ये भी लगे कि कॉलेज प्रशासन ने पैसे लेकर बदले में ऐसे गुमराह करने वाले ऐड्स को बढ़ावा दिया। 

‘पीपल्स डेली चाइना’ के मुताबिक कर्ज के बोझ तले दबकर युवाओं द्वारा खुदकुशी के मामलों को बढ़ता देख सरकार ने मामले में दखल दिया और जून तक करीब 59 ऐसी कंपनियों कर्ज की रकम वापस हासिल करने के लिए हिंसात्मक तरीके अपनाने के आरोप में बाजार छोड़ना पड़ा।

Related Articles

Back to top button