स्पोर्ट्स
लड़कियों से नहीं अपने खेल से प्यार था इस खिलाड़ी को


ऐसा नहीं है कि खेल के चक्कर में बेकहम ने कभी अपनी महिला मित्र नहीं बनाई। उनके अनुसार उनकी पहली प्रेमिका तब बनी जब वह 17 साल के थे।
बेकहम की मेहनत रंग लाई और उनका फुटबॉल का 20 साल का करियर बेहतरीन रहा। वह दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी माने जाते हैं।
लेकिन बेकहम मानते हैं कि वह कुछ चीजों का मजा नहीं उठा पाए। बेकहम के मुताबिक मेरे ज्यादातर दोस्त नजदीकी दुकान में शराब खरीदने जाते थे और मैं केवल अगले दिन के खेल के बारे में ही सोचता रहता था।
लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे सब कुछ देने के लिए काफी मेहनत की। मैंने अपने बचपन का पूरा मजा उठाया।