लड़की के बेडरुम डांस ने ईरानी सरकार के माथे पर ला दिया पसीना
तेहरान : ईरान में मैदेह होजाबरी नाम की महिला ने अपने बेडरुम में डांस किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि मैदह की जान पर आफत बन आई। पुलिस मैदह को गिरफ्तार कर लिया और अब उसका सोशल मीडिया अकाउंट बन करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के इस रवैये पर ईरान की जनता सड़कों पर उतर आई। मैदह के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। लोगों के ऐसे आक्रोश को देखकर ईरान की सरकार सोशल मीडिया पर ही पाबंदी लगाने की प्लानिंग करने लगी, जिसके बाद तो मामला और भड़क गया। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो में मैदह छोटे कपड़ों में दिखाई दे रही हैं।
बिना हिजाब के अपनी तस्वीरें पोस्ट करना अपराध है। चौंकाने वाली बात ये है कि ईरान में महिलाओं के डांस करने पर भी प्रतिबंध है, ऐसे में मामला इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया। दरअसल, वहां की सरकार ने 1979 में कानून बनाकर महिलाओं के डांस करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से मामला दबा हुआ था लेकिन मैदह के डांस ने लोगों को एक बार फिर से नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया।