अन्तर्राष्ट्रीय

लड़की से नींद में किया रेप तो आरोपी हुआ बरी

12495_delhiCourtएजेंसी/ स्‍वीडन के एक आदमी को टीनएज लड़की से दुष्‍कर्म करने के आरोप से बरी कर दिया है। तर्क हैरान करने वाला है कि वह उस वक्त नींद में था, इसलिए पता ही नहीं चला क्‍या हुआ।सेंट्रल स्‍वीडन के रहने वाले एक अज्ञात व्‍यक्‍ित ने बताया कि उसे यह पता ही नहीं था कि उसने लड़की के साथ सेक्स किया है। हालांकि, डीएनए टेस्ट से पता चला कि लड़की के गर्भ में जो बच्चा है, वह उसका ही है।

लड़की ने भी इस बात की पुष्टि की है कि करीब 50 वर्ष का वह व्यक्‍ित घटना के समय नींद में था। मगर, उसने यह सोचकर उसे सेक्‍स करने दिया कि उसके बगल में सो रही उसकी पत्नी उसे जगा देगी। ’15 सेकंड में कुछ कह दो, नहीं तो ट्रेन मुझसे टकराने जा रही है’ मार्च में जिला अदालत ने उस व्‍यक्ति काे नाबालिग लड़की का रेप करने का दोषी ठहराते हुए ढाई साल जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, सेंट्रल अपील्‍स कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया है कि वह व्‍यक्‍ित सेक्‍स के दौरान जागा नहीं था। ऐसे में ऐसा कोई कारण नहीं है कि उस व्‍यक्‍ित पर शक किया जाए।

Related Articles

Back to top button