जीवनशैली
लड़के-लड़की के बीच होना चाहिए इतनी उम्र का अंतर, नही तो टूट सकता है रिश्ता

कहते हैं कि प्यार में उम्र सिर्फ महज नंबर होता है। लेकिन हमारे समाज में एज गैप को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। उन कपल्स को सोसाइटी के लोग अलग नजर से देखते हैं जिनके बीच उम्र का ज्यादा फासला होता है। पर क्या ये सच है कि रिलेशनशिप में उम्र महत्व नहीं रखता है। आइए जानते हैं आखिर इस मामले पर की गई स्टडी क्या कहती है।

जॉर्जिया के एटलांटा के एमोरी यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक टीम ने स्टडी की है। इस स्टडी में तीन हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इस स्टडी में यह जानने का प्रयास किया गया कि किन कारणों से उनकी शादी लंबे समय तक चल पा रही है।
इस स्टडी का नेतृत्व ह्यूगो मिअलों और एंड्रू फ्रांसिस और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के रैंडल ओल्सेन द्वारा किया गया है। स्टडी के दौरान उम्र, जातीयता, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार, धर्म, आय, परिवार में सदस्यों की संख्या की जानकारी ली गई। इस तरह के डाटा उपलब्ध होने के कारण स्टडी को बेहतर बनाने और रिलेशनशिप और प्यार के नजरिये से निष्कर्ष निकालने में आसानी हुई। ये स्टडी सिर्फ इस बात का पता लगाने के लिए की गई थी कि क्या सच में कामयाब और लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में पार्टनर्स के बीच एज गैप मायने रखता है।
इस स्टडी में हासिल की गई जानकारी को तीन हिस्से में बांटा गया। पहले में वो कपल आते हैं जिनके बीच उम्र का फासला एक साल से कम हो। इन जोड़ों के बीच पाया गया कि इनके अलग होने या ब्रेकअप होने की संभावना केवल तीन फीसदी है। जबकि वो शादीशुदा जोड़े जिनके बीच लगभग पांच साल का गैप है उनके बीच तलाक होने की संभावना 18 फीसदी तक है। इसके अलावा जिन जोड़ों के बीच उम्र का फासला करीब बीस साल का है उनके बीच तलाक होने की संभावना 95 फीसदी तक है।
इस स्टडी से यह निष्कर्ष निकला कि जिन जोड़ों के बीच उम्र का फासला जितना कम होता है उनका साथ उतना ही लंबा होता है। इस स्टडी से इसी विपरीत स्थिति भी सही लगती है जिन जोड़ों के बीच उम्र का अंतर जितना ज्यादा है उनके बीच तलाक होने की संभावा ज्यादा बढ़ जाती है।