हेयरकट
आप कैसे किसी लड़की के आगे खुद को प्रेजेंट करते हैं, यह चीज बहुत मायने रखती है। सबसे पहली चीज जिस पर लड़कों को खास ख्याल रखना चाहिए, वो है उनका हेयरस्टाइल। कुछ लड़के फनी हेयरकट ले लेते हैं। किसी भी लड़की को यह पसंद नहीं होता। अपने हेयरस्टाइल को सिंपल और आकर्षक रखें। इसके अलावा टाइम टू टाइम हेयरकट लेते रहना चाहिए। 30-45 दिनों से ज्यादा की देरी न करें।
शर्ट की स्लीव्स
बहुत सारे लोगों को लगता है कि अगर वह अपनी शर्ट की स्लीव्स को डबल कर लेंगे तो यह अच्छा नहीं लगता, लेकिन ऐसा नहीं है। शर्ट की स्लीवस को डबल करना लड़कों की पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाता है।
साफ जूते पहनें
आपको याद होगा कि स्कूल में जब भी आपके शूज साफ नहीं होते थे तो टीचर आपको गुस्सा करते थे, पर तब आपको शायद इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि यह चीज आपके भविष्य में भी काम आएगी। बता दें, साफ जूते पहनना भी फैशन एथिक्स के दायरे में आता है। गंदे शूज सामने वाले पर आपका गलत इम्प्रेशन छोड़ते हैं और लड़कियों को भी साफ शूज पहनने वाले लड़के पसंद आते हैं।
अच्छा होना चाहिए आपका पोस्चर
आपका पोस्चर आपकी हेल्थ के बारे में बताता है। अगर आप दिनभर दफ्तर में काम करते समय खराब तरीके से बैठते हैं तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। धीरे-धीरे आपका यह पोस्चर आपकी आदत बन जाता है, जो लड़कियों को कतई पसंद नहीं होता। शरीर का अपना एक अलाइनमेंट होता है। हमेशा बैठते और खड़े होते समय पीठ को सीधा रखना चाहिए। चलते वक्त सीधा चलना चाहिए और खड़े होते वक्त दोनों पैरों पर समान वजन डालकर सीधे खड़े रहना चाहिए।
कलर
कलर का भी आपकी पर्सनैलिटी पर सीधा असर पड़ता है। आप चाहे जितना अच्छे और महंगे कपड़े पहन लें, लेकिन उनका कलर आपने अपने अनुसार नहीं लिया तो यह आपके पूरे लुक को बिगाड़ देता है। हमेशा ऐसे रंगों का चयन करें जो आपके ऊपर फबते हों। अगर आप कभी ब्लैक कलर की शर्ट पहनते हैं तो आपको यह ध्यान होना चाहिए की आपकी बॉटम लाइट कलर की होनी चाहिए।
दाढ़ी
अगर चेहरे पर भरी हुई दाढ़ी आती है तो अच्छे से सेट करा लें। लेकिन अगर चेहरे पर हल्की दाढ़ी है तो क्लीन शेव रहें। ऐसे लोग दाढ़ी के साथ एक्सपेरिमेंट भी न करें।
डिओ
मौसम के हिसाब से अपना डिओ चुनें। ऐसी फ्रेगरेंस चुनें जो बहुत तीव्र न हों। तीव्र फ्रेगरेंस से आपके आस-पास के लोग अच्छा महसूस नहीं करते हैं।
बगलों को साफ करें
नहाते समय बगलों को भी जरूर साफ करें। गर्मियों में अंडरआर्म्स को साफ करके आप एक तरफ कई बीमारियों को होने से रोक सकते हैं, तो वहीं बगलों से आने वाली बदबू से भी निजात पा सकेंगे।
नहाना
दिन में दो बार नहीं नहा सकते हैं तो कम से कम चेहरे की सफाई और हाथ पैर नियमित रूप से साफ करते रहें। ऐसा करने से आप खुद को ताजा महसूस करेंगे। साथ ही साफ-सुथरे भी बने रहेंगे। हमेशा अपने साथ डियोड्रेंट रखें। डियोड्रेंट का इस्तेमाल समय-समय पर करते रहें, शरीर से दुर्गंध नहीं आएगी।