अद्धयात्म

लम्बी आयु से दूर्वा से करे शिवजी की पूजा

शिव को इस सृष्टि का आधार माना गया हैं. शिव तुरंत प्रसन्न हो जाते है इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है. शिव मनुष्य की अंतर्चेतना के स्वामी होते है.

आइये जानते है शिव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय-

1-मोक्ष की प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगो को लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए.

2-अगर आप वाहन सुख की कामना रखते है तो चमेली के फूल से उनकी पूजा करे.

3-संतान सुख की प्राप्ति के लिए अलसी के फूलों से शिव की पूजा करनी चाहिए.

4-शमी के पत्तो से पूजा करने से भी मोक्ष की प्राप्ति होती है.

5-मोगरा के फूलो से शिवजी का पूजन करने से सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.

6-घर को अन्न और धन धन्य से भरपूर रखने के लिए जूही के फूल से शिव का पूजन करें .

7-अगर आप नए वस्त्र चाहते है तो कनेर के फूलों से शिव पूजन करे.

8-अगर हरसिंगार के फूलों से शिवजी की पूजा की जाये तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.

9-पुत्र की प्राप्ति के लिए धतूरे के फूल से शिव पूजन करना चाहिए.

10-शिव पूजा के लिए लाल डंठलवाला धतूरे का फूल सबसे शुभ होता है.

11-लम्बी आयु के वरदान के लिए दूर्वा से शिव की पूजा करे.

Related Articles

Back to top button