राज्यराष्ट्रीय

ललित मोदी से मुलाकात पर शिवसेना ने किया मारिया का समर्थन

shiv-senaमुंबई : सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज सवाल किया कि सरकार ने ललित मोदी विवाद मामले में जिस तरह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का समर्थन किया, उस तरह से वह मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का साथ क्यों नहीं देती। शिवसेना ने कहा कि मारिया की आलोचना करने का मतलब तिल का ताड़ बनाना होगा। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा, ललित मोदी ने आईपीएल को लेकर जो किया, वो विवाद का मुद्दा हो सकता है, लेकिन मुंबई पुलिस आयुक्त के पास उस स्थिति में उन्हें पकड़ने और यहां अथवा दिल्ली ले जाने का कोई अधिकार नहीं है जबकि वह प्रशासन की अनुमति से लंदन में रह रहे हैं। शिवसेना ने कहा कि आईपीएल का किंग होने की वजह से कई नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें होंगी। क्या इसका यह मतलब है कि उन सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पथ्वीराज चव्हाण पर निशाना साधते हुए पार्टी ने कहा, पथ्वीराज की टिप्पणी की उस वक्त भी अहमियत नहीं थी और आज भी कोई महत्व नहीं है क्योंकि जब कांग्रेस और राकांपा सत्ता में थीं तो दो समानांतर सरकारें चल रही थीं। अगर मारिया ने चव्हाण को नहीं, बल्कि उस वक्त के गह मंत्री को सूचित किया था तो यह कोई मायने नहीं रखता कि उस वक्त कुछ परदे के पीछे चल रहा था जिनके बारे में चव्हाण को सूचित किया जाना था।

Related Articles

Back to top button