फीचर्डराष्ट्रीय

ललित से सुषमा की ‘निकटता’ को लेकर पीएम पर उठे सवाल

sushma-lalitनई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ‘दागी’ पूर्व प्रमुख ललित मोदी को यात्रा के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद को लेकर विवादों में फंसीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बहाने कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि ललित मोदी की मदद किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से जानकारी रही होगी। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा, “हमारे लिए यह मानना मुश्किल है कि प्रधानमंत्री जो अकेले ही विदेश मंत्रालय चलाते हैं उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी कि ललित मोदी को सक्रिय रूप से मदद दी जा रही है।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “ललित मोदी के अकेले सुषमा स्वराज से ही रिश्ते नहीं थे, बल्कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष के साथ भी उनके रिश्ते हैं।” सुरजेवाला ने सरकार से 11 सवालों के जवाब मांगे हैं। इन 11 सवालों में से एक सवाल में कांग्रेस ने पूछा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह का ललित मोदी से क्या रिश्ता है? उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने यह स्वीकार्य किया है कि वह न केवल ललित मोदी को जानती हैं, बल्कि उनसे फोन पर भी बातचीत करती हैं। उन्होंने कहा, “संभवत: यही कारण है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा ललित मोदी के खिलाफ लिए गए फैसले को विदेश मंत्री ने पलट दिया।”
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता पी.एल. पुनिया ने कहा कि सुषमा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पुनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सुषमा ने इस मामले में जिस तरह से ललित मोदी की सहायता की है, वह राष्ट्रहित में नहीं है। उनकी सफाई बिल्कुल बनावटी है और यह तथ्यों पर खरी नहीं उतरती। पुर्तगाल के कानून के अनुसार किसी भी सर्जरी के लिए पति के हस्ताक्षर लेना जरूरी नहीं है।” कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पुनिया ने आरोप लगाया कि यह मदद सुषमा और मोदी के बीच ‘एक दूसरे को लाभ पहुंचाने’ का मामला है। ललित मोदी 2010 से लंदन में रह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button